दून रीजन का सुधरा परिणाम, देश में आया 11वां स्थान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस साल देहरादून रीजन के परिणाम में सुधार हुआ है। दून रीजन ने देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया। बीते साल दून रीजन 15वें स्थान पर रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। बोर्ड की ओर से सुबह पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जबकि इसके करीब दो घंटे बाद 10वीं का भी परिणाम घोषित किया। रीजन में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92682 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 91636 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही 12वीं का पासिंग प्रतिशत 83.82 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 100702 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 100075 छात्रों ने परीक्षा दी। 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल दत्त ने बताया कि बोर्ड परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शिता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया। बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों को उनके रिजल्ट उपलब्ध कराए हैं। पूरक परीक्षा के तहत उन छात्रों को अंक सुधार परीक्षा में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा, जो छात्र किसी विषय में आए अंकों से असंतुष्ट हों। इसके तहत 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में प्रदर्शन सुधारने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। पूरक परीक्षा मुख्य परीक्षा-2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी।