Mon. Apr 28th, 2025

राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में व्यवसायिक दक्षता प्रशिक्षण शुरू

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बीएड संकाय के छात्रों के लिए छह दिवसीय व्यवसायिक दक्षता प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें पहले और दूसरे वर्ष के छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण नंदी फाउंडेशन की ओर से दिया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि आज का युग कौशल और कुशलता का है। बिना कौशल अच्छे भविष्य की कल्पना संभव नहीं है। विभागाध्यक्ष डॉ. रुचि बहुखंडी ने कहा कि आज के बढ़ते प्रतिस्पर्धा के बीच व्यवसायिक प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। नंदी फाउंडेशन के प्रशिक्षक हर्षवर्धन सैनी ने छात्रों को एक आदर्श शिक्षक के गुण बताए। वर्तमान समय में एक शिक्षक का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए इस पर भी प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमित, रमन, हरीश, दीप्ति, शुभांगी, साधना, सुधीर, वंशिका, आरती, कृतिका, रोहित, शिवानी, प्रवेश, साक्षी, कोमल आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ. दीप्ती बगवाड़ी, डॉ. कविता बडोला, प्रिंसी कर्णवाल, पुस्तकालय अध्यक्ष विमल डबराल, कार्यालय कर्मचारी अनिता पंवार और वीरेंद्र भाटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *