Fri. Nov 22nd, 2024

हर मेडिकल कॉलेज में टीबी का हो इलाज : डॉ. अग्रवाल

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को स्टेट टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान सभी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर और स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित रहे। स्टेट टास्क फोर्स के चेयरपर्सन एवं दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में टीबी के बेहतर इलाज की लिए वार्ड की सुविधा होनी चाहिए। ड्रग रेजिस्टेंट टीबी का वार्ड अलग रखा जाए। इलाज से संबंधित डॉक्टर और स्टाफ को ट्रेनिंग करवाई जाए। ओपीडी के अधिक से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए। हर मेडिकल कॉलेज में टीबी की जांच और मशीनें उपलब्ध हों। इस दौरान स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. जेएस नेगी, जिला टीबी ऑफिसर डॉ. मनोज वर्मा, नॉर्थ जोन टास्क फोर्स के चेयरपर्सन, केजीएमयू लखनऊ से डॉ. सूर्यकांत और एनएचएम से डॉ. पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *