Mon. Apr 28th, 2025

अल्मोड़ा में हाईस्कूल में ज्योत्सना और इंटर में अक्षिता बनीं जिला टॉपर

अल्मोड़ा। सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होते ही परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। सफल विद्यार्थियों ने सफलता का जश्न मनाया तो असफल विद्यार्थियों को निराश होना पड़ा। हाईस्कूल में बीयरशिबा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना तिवारी ने 98.6 फीसदी अंक और इंटर में शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा अक्षिता ओली ने 99 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। सोमवार दोपहर सीबीएसई का परीक्षाफल घोषित हुआ। परीक्षाफल जारी होने की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों के दिलों की धड़कन तेज हो गई। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ सफल विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों और परिजनों के साथ सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। हाईस्कूल परीक्षा में बीयरशिवा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना त्रिपाठी ने 98.6 प्रतिशत, एपीएस अल्मोड़ा के गौरव पांडे, बीयरशिबा स्कूल रानीखेत की प्रशंसा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर में एपीएस रानीखेत की गरिमा, कश्यप रावत 97.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे, इसी विद्यालय की द्विजा जोशी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की सफलता पर परिजनों में भी खुशी की लहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *