केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सहोदय को भेजा नोटिस
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की ओर से देहरादून के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण अभियान में हस्तक्षेप और भ्रामक सूचना फैलाने पर सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स, पछवादून, विकासनगर को नोटिस भेजा है। अपना स्पष्टीकरण मंगलवार दोपहर दो बजे तक स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध करवाने को कहा है। नोटिस में कहा कि सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स, पछवादून, विकासनगर ने देहरादून में आयोग की ओर से चलाए गए निरीक्षण अभियान में न केवल हस्तक्षेप किया बल्कि मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचनाएं और जानकारियां फैलाईं। यह सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स, पछवादून, विकासनगर की अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।