Mon. Apr 28th, 2025

गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर लग रही थी यात्रियों की भारी भीड़, इस तरह प्रशासन ने निकाला हल और मिली जाम से राहत

रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर यात्रियों की भीड़ व घोडे़ खच्चरों के बेतरतीब खड़े होने से लग रहे जाम से सोमवार को काफी हद तक राहत मिली। व्यवस्थाएं बदलने से यात्रियों को जाम में नहीं फसना पड़ा। वहीं सीतापुर से गौरीकुंड के बीच जाम से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ यात्रा शुरू होने से गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों व आम यात्रियों की भीड़ से जाम लग रहा था, गौरीकुंड में एक-एक कदम चलने में यात्रियों को पसीना बहाना पड़ रहा था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सोमवार को बिना प्रीपेड के किसी भी घोड़े खच्चर के घोड़ा पड़ाव पर आने पर प्रतिबंध लगाया गया, जबकि केदारनाथ सामान ले जा रहे घोड़े खच्चरों के समय में भी बदलाव कर तड़के दो बजे से जाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद जाम से काफी हद तक राहत मिल गई है।

रोजाना दो हजार से अधिक घोड़े खच्चर केदारनाथ पुर्ननिर्माण सामग्री व व्यापारियों के सामग्री ले जाते हैं। जो कि जाम का कारण बन रहा था, अब देर रात्रि मालवाहन घोड़े खच्चरों के जाने व घोड़ा पड़ाव पर उसी घोड़े के आने की अनुमति दी गई है, जिसके पास प्रीपेड की रसीद हो।

इसके बाद गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर स्थितियां काफी सामान्य हो गई है। गौरीकुंड के पूर्व प्रधान मायाराम गोश्वामी ने बताया कि सोमवार को स्थिति काफी ठीक रही, मालवाहक घोड़े खच्चरों की आवाजाही रात्रि को करने तथा घोड़ा पड़ाव व मुख्य पैदल मार्ग पर वही घोड़े खच्चर आने की अनुमति दी गई, जिनके पास प्रीपेड की रसीद है। इस निर्णय से पैदल मार्ग पर जो भगदड़ की स्थिति बनी थी वह काफी हद तक सुधरी। जिस कारण यात्रियों को जाम में नहीं फंसना पड़ा। वहीं गुप्तकाशी से लेकर गौरीकुंड तक कई स्थनों पर केदारनाथ हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है, जिस कारण यात्रियों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। सीतापुर से सोनप्रयाग तक हाईवे संकरा होने से भी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि बड़ी संख्या में पार्किग का निर्माण इस समय करवाया गया है, लेकिन वाहनों की संख्या काफी अधिक होने से परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *