गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर लग रही थी यात्रियों की भारी भीड़, इस तरह प्रशासन ने निकाला हल और मिली जाम से राहत
रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर यात्रियों की भीड़ व घोडे़ खच्चरों के बेतरतीब खड़े होने से लग रहे जाम से सोमवार को काफी हद तक राहत मिली। व्यवस्थाएं बदलने से यात्रियों को जाम में नहीं फसना पड़ा। वहीं सीतापुर से गौरीकुंड के बीच जाम से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ यात्रा शुरू होने से गौरीकुंड व पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों व आम यात्रियों की भीड़ से जाम लग रहा था, गौरीकुंड में एक-एक कदम चलने में यात्रियों को पसीना बहाना पड़ रहा था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सोमवार को बिना प्रीपेड के किसी भी घोड़े खच्चर के घोड़ा पड़ाव पर आने पर प्रतिबंध लगाया गया, जबकि केदारनाथ सामान ले जा रहे घोड़े खच्चरों के समय में भी बदलाव कर तड़के दो बजे से जाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद जाम से काफी हद तक राहत मिल गई है।