प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम, किसानों के खिले चेहरे; गेहूं की कटाई हुई शुरू
शिमला। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जिसके चलते दोपहर में तापमान वृद्धि संभव है। वहीं, आने वाले दिनों में अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी।
मौसम साफ होने पर किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है। उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत ढेलू, हराबाग, डोहग, मझारनू, नेर घरवासड़ा, मसौली, हारगुनैण, जिमजिमा, दुल व गलू पंचायत में किसान गेहूं की कटाई कर थ्रेसिंग कर रहे हैं। इससे पहले लगातार हो रही वर्षा से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा था।