बायो टॉयलेट स्थापित होन से विद्यार्थियों को मिली राहत
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में आखिकार बायो टॉयलेट स्थापित हुए हैं। इससे विद्यार्थियों में राहत है। परिसर में एक महीने से अधिक समय से रखे बायो टॉयलेट से अराजक तत्वों ने नल चोरी कर लिए थे। ऐसे में लाखों खर्च करने के बाद भी विद्यार्थियों को इनका लाभ नहीं मिल रहा था। परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि परिसर में स्थापित दो बायो टॉयलेट छात्राओं के प्रयोग के लिए होंगे। वहीं हिंदी विभाग के पास स्थापित बायो टॉयलेट का उपयोग छात्र करेंगे। शेष चार बायो टॉयलेट बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर भेजे जाएंगे।