शिकायत पर सीएमओ ने मेला क्षेत्र के स्वास्थ्य शिविरों का किया निरीक्षण
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में सुधार न होने की शिकायत को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार दोपहर बाद सीएमओ डाॅ. केके अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ को उपस्थित के साथ ही बेहतर व्यवस्था को लेकर कड़ी चेतावनी दी। भैरव मंदिर के पास सड़क किनारे अस्पताल खुलवाने पर सहमति जताई। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठूलीगाड़, भैरव मंदिर, काली मंदिर में एलोपैथिक और टुन्यास के पास आयुर्वेदिक कैंप खोला है। भैरव मंदिर स्थित कैंप के सड़क से हटकर होने से यात्रियों को सुविधा मिलने में दिक्कत आम हो गई थी। साथ ही स्टाफ की नियमित तैनाती आदि की भी मांग उठ रही थी। इस मामले में मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने जिलाधिकारी के समक्ष मामला उठाया। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि सीएमओ ने निरीक्षण के बाद भैरव मंदिर स्थित चिकित्सा शिविर को सड़क से लगकर संचालित करने की सहमति दे दी है।