जूनियर नेशनल बास्केटबॉल; चंडीगढ़ को हराकर चैंपियन बना राजस्थान
सीकर इंदौर में आठ से 14 मई तक चली 74वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने बालक वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में राजस्थान ने चंडीगढ़ को 107-49 से हराया। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीम की जीत में भींचरी फतेहपुर निवासी 6.8 फीट लंबे मोहम्मद इशान ने 12 अंकों को योगदान दिया। नितेश कुमार ने 32, अजय कुमार ने 27 व मयंक जावा ने अंकों का योगदान दिया। टीम की जीत में सीकर के ऑलराउंडर पीयूष व लोकेश ने भी अहम रोल अदा किया। सचिव देवेंद्र सिंह के अनुसार सीकर निवासी लोकेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
वहींं पीयूष फर्स्ट स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर इंडियन टीम में शामिल रह चुका है। सीकर के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अयूब खान व कोच भंवर सिंह शेखावत ने सराहना की। उन्होंने कहा कि ये जीत काफी महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने लीग मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 64-24 से हराया था। इसके बाद टीम ने तमिलनाडु को 100-50 से तथा ओडिशा को 68-26 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने पंजाब को 91-69 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता उत्तर प्रदेश को 84-59 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। इधर, राजस्थान टीम की जीत पर राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक राकेश विश्नोई, सहायक प्रशिक्षक शिव कुमार खटीक, मैनेजर जसवंत खोईवाल को बधाई दी है।