Fri. Nov 1st, 2024

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगेंगे बैरियर और रंबल स्ट्रिप

रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि अपराध पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल ही निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने एआरटीओ व पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित कर बैरियर, रंबल स्ट्रिप लगवाने के लिए कहा। उन्होंने एसडीएम को मजिस्ट्रेटी जांचें शीघ्र पूरी करने के निर्देश देते हुए दुर्घटना होने पर एसडीएम, तहसीलदार मौके पर तत्काल पहुंचने के लिए कहा। एआरटीओ को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को चिकित्सीय रिपोर्ट लेकर नियमानुसार राहत राशि बांटने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने राजस्व अधिकारियों को नियमित कोर्ट लगाकर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने, विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए तत्काल तारीखें लेने और शत-प्रतिशत सम्मन तामीली के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के लिए कहते हुए खनन, परिवहन, जीएसटी, आबकारी, बैंकों, निगमों आदि की बड़ी आरसी की सूची तहसीलवार तैयार कर उनकी वसूली करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर लंबित सीलिंग प्रकरणों की भी तहसीलवार सूची बनाएं ताकि लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। एसडीएम भूमि वादों का गंभीरता से निस्तारण करें। वहां एडीएम एडीएम अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसडीएम रविन्द्र बिष्ट, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, प्रभारी अधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्र, एआरटीओ काशीपुर विमल पांडे आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *