सल्ट के 50 गांवों में तीसरे दिन मिल रहा पानी
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट के 50 गांवों की प्यास बुझाने वाली मानिला-बरकिंडा पंपिंग योजना से जलापूर्ति प्रभावित है। पर्याप्त पानी लिफ्ट न होने से लोग परेशान हैं। हालात यह हैं कि तीसरे दिन नलों में कुछ लीटर पानी टपक रहा है। लोग प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। सल्ट के मानिला, डोटियाल, सदर, टौना, कुन्हील, सैणा, ईड़ाकोट सहित 50 गांवों में जलापूर्ति करने के लिए मानिला-बरकिंडा पंपिंग योजना को धरातल पर उतारा गया है। लो वोल्टेज की समस्या से योजना से पर्याप्त पंपिंग नहीं हो रही, इससे इन गांवों की 18 हजार की आबादी पानी के लिए तरस गई है। व्यवस्था में सुधार न होने पर लोगों में जल निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है।
मौलेखाल। शशिखाल-कोटेश्वर योजना से जुड़े तल्ली पोखरी गांव में एक माह से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। गांव के ठीक ऊपर बने टैंक तक पानी पहुंच रहा है, लेकिन नलों से नहीं टपक रहा। लोगों का कहना है कि लाइन में खराबी के चलते जलापूर्ति नहीं हो रही, लेकिन इसमें सुधार के प्रयास नहीं हो रहे।
लो वोल्टेज की समस्या से दिक्कत आ रही है। जल्द व्यवस्था में सुधार होगा। लो वोल्टेज की समस्या दूर की जा रही है।
-मुकेश कुमार, एई, जल निगम, सल्ट।