कैंची मेले में श्रद्धालुओं को देंगे बेहतर सुविधा
भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने मंदिर समिति और व्यापारियों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की। तय हुआ कि अगले सप्ताह से शटल सेवा से भक्तों को कैंची धाम के दर्शन कराए जाएंगे। इससे जाम की समस्या कम होगी। कोतवाल डीआर वर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। व्यापारियों ने बाहरी लोगों की बढ़ती सक्रियता से सड़क किनारे मनमानी कर दुकानें लगाने की शिकायत की। कहा कि जाम के चलते श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने महिला पुलिस की तैनाती की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि सड़क किनारे खड़े हो रहे वाहन, टैक्सी स्टैंड बनने से जाम की समस्या बन रही है। कहा कि वीआईपी दर्शन भी जाम की समस्या बनते जा रहे हैं। कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि 15 जून के लिए अतिरिक्त फोर्स रहेगा। मेले के दौरान रूट डायवर्जन किया जाएगा। मंंदिर समिति के प्रदीप साह ने कहा कि मंदिर के बाहर व्यवस्था बेहतर होगी तो अंदर खुद अच्छी हो जाएगी। बैठक में चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, पूर्व प्रधान दिनेश तिवारी, पवन कुमार, अखिलेश सेमवाल अक्की आदि रहे।