पाटन पाटनी गांव में गैस गोदाम बनाने का कार्य शुरू
लोहाघाट (चंपावत)। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से लोहाघाट के ग्राम सभा पाटन पाटनी में गैस गोदाम भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। 90 लाख रुपये लागत से करीब तीन माह में गैस गोदाम भवन बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोहाघाट नगर से गैस गोदाम को शिफ्ट कर दिया जाएगा। 39 साल पूर्व वर्ष 1985 में लोहाघाट में चंपावत जिले का पहला गैस गोदाम स्थापित हुआ था। गैस गोदाम के चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे होने के चलते यहां गैस वितरण के समय हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती थी। कुमाऊं मंडल विकास निगम के अभियंता संजय जोशी ने बताया कि निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। ठेकेदार को पूर्ण गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। गैस एजेंसी प्रबंधक डीएस रावत ने बताया कि लोहाघाट गैस एजेंसी में वर्तमान में करीब 23 हजार गैस कनेक्शन हैं। नगर से करीब छह किमी दूर गैस गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। संवाद