बीडीसी बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी शामिल न हुए तो कार्रवाई
अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत की बैठकों में शामिल न होने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनने खुद जिला स्तरीय अधिकारियों को बीडीसी बैठक में पहुंचना होगा। डीएम ने कहा कि जिले के विकासखंडों में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठकों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को हर बीडीसी बैठक में पहुंचना होगा। कहा कि बैठकों की तिथियां निर्धारित होने से अधिकारी बहानेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। यदि किसी जिला स्तरीय अधिकारी का बैठक में भाग लेना संभव न हो तो उसे अनुमति लेनी होगी। संवाद
अल्मोड़ा में बीडीसी बैठक का रोस्टर
विकासखंड बैठक की तिथि
हवालबाग- 22 जून, 10 सितंबर, 10 दिसंबर 2024, 7 मार्च 2025
सल्ट- 26 जून, 19 सितंबर, 19 दिसंबर 2024, 18 मार्च 2025
द्वाराहाट- 20 जून, 5 सितंबर, 5 दिसंबर 2024, 5 मार्च, 2025
स्याल्दे- 28 जून, 24 सितंबर, 24 दिसंबर 2024, 24 मार्च 2025
ताकुला- 10 जून, 12 अगस्त 12 नवंबर 2024, 13 फरवरी 2025
ताड़ीखेत- 12 जून, 16 अगस्त, 20 नवंबर 2024, 19 फरवरी 2025
भिकियासैंण- 29 जून, 27 सितंबर, 27 दिसंबर 2024, 27 मार्च 2025
चौखुटिया- 14 जून, 22 अगस्त, 26 नवंबर 2024, 22 फरवरी, 2025
लमगड़ा – 24 जून, 13 सितंबर, 13 दिसंबर 2024, 12 मार्च 2025
भैसियाछाना- 7 जून, 6 अगस्त, 8 नवंबर 2024, 7 फरवरी 2025
धौलादेवी- 18 जून, 29 अगस्त, 29 नवंबर 2024, 28 फरवरी 2025