चार निकायों के 34 वार्डों में बनाए जाएंगें 40 बूथ
चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी डीएम नवनीत पांडे ने बुधवार को अधिकारियों के साथ नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। बताया कि जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र के 34 वार्डों में कुल 40 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ में दो मतपेटियां भेजी जाएंगी। मतगणना, स्ट्रांग रूम संबंधित नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत ही होगी। डीएम ने कहा कि जिले के सभी चारों नगर निकाय क्षेत्रों चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर और बनबसा में अध्यक्ष और सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अभी से रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान कार्मिकों की तैनाती के लिए डाटा फीडिंग का कार्य कर लिया जाए। मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों की ग्रीसिंग आदि का कार्य करते हुए उन्हें तैयार रखें। बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। सूची संबंधित तहसील कार्यालय और नगर पालिका कार्यालय में रखी गई हैं जिसका 20 मई तक कोई भी मतदाता अवलोकन कर सकता है। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, डीआइओ एनआईसी मोहित शाह, पंचस्थानी चुनावालय के सचिन वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।