तीनपानी से मंडी तक सड़क फोरलेन करने का प्रस्ताव भेजा
हल्द्वानी। बजट मिलने के साढ़े तीन वर्ष बीतने के बाद भी तीनपानी से मंडी तक फोरलेन हाईवे का काम एक इंच नहीं बढ़ पाया है। इस सड़क को दिसंबर 2020 में स्वीकृति मिली थी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए 22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इसी सड़क के लिए एडीबी ने भी प्रस्ताव शासन को भेजा है। हाईवे नहीं बनने के कारण रोज इस सड़क पर जाम लग रहा है। तीनपानी से लेकर मंडी तक सड़क की लंबाई 2.045 किलोमीटर है। तत्कालीन लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया था। दिसंबर 2020 में शासन ने इस सड़क को फोरलेन करने की स्वीकृति दी। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 1.10 करोड़ रुपया भी जारी किए। कई बार खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों को कटा। इसके बाद भी विद्युत विभाग ने अब तक बिजली के पोल शिफ्ट नहीं किए हैं। उधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बिजली के पोल शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग को पत्र भेजा गया है। कहा कि सड़क चौड़ीकरण में 22 करोड़ रुपया खर्च होगा। इसकी स्वीकृति के लिए शासन को डीपीआर भेज दी गई है। कहा कि एडीबी की ओर से नगर निगम को 2200 करोड़ रुपया मिले हैं। एडीबी ने भी इस सड़क को चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा है। कहा कि दोनों में जिसका प्रस्ताव पहले पास होगा, वह विभाग इस सड़क को बनाएगा।
ये होना है –
– सड़क 14 मीटर चौड़ी होगी
– सड़क के बीच में दो फुट का डिवाइडर बनाया जाएगा
– सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर की पटरी बनाई जाएगी
– सड़क के पश्चिम दिशा में पानी निकासी के लिए नाली बनेगी
– पूरब में बनी नहर को कवर कर इस पर फुटपाथ बनाया जाएगा