लाखामंडल पहुंचे एसडीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
एसडीएम योगेश मेहरा बुधवार को शिव नगरी लाखामंडल पहुंचे। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। भाजपा क्वांसी मंडल की उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने क्वांसी के दर्जनों गांव में पानी और मोटरमार्ग की समस्या से एसडीएम को अवगत कराया। शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा ने बताया कि यात्रा सीजन के दौरान लाखामंडल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है, लेकिन यहां सार्वजनिक शौचालय बदहाल पड़ा हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए बना पर्यटन विभाग का गेस्ट हाउस भी बदहाल स्थिति में है। पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। एसडीएम ने गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद मंदिर समिति ने उन्हें शिव मंदिर का चित्र भेंट किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी महिमा नंद गौड़, पंडित आदित्य गौड, पंडित केशव शर्मा, ओमप्रकाश बहुगुणा, डब्लू आर्य, विनोद नाथ आदि उपस्थित रहे।