Fri. Nov 1st, 2024

सीमांत मंच क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप

चंपावत। जिले के सीमांत मंच क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल संचार सेवा पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को दूर जंगल में जाकर हेलो- हाय करनी पड़ रही है। मंच स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में बीएसएनएल का मोबाइल टावर तो है, लेकिन बीते 18 दिनों से यह टावर शोपीस बना है। सीमांत मंच के लोगो को अगर इंटरनेट चलाना है तो उसके लिए फाइव जी फोन का प्रयोग करना पड़ रहा है। सीमांत मंच में मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है। ग्रामीण सौरभ सिंह, संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत के गुरुखोली, बकोड़ा और हरम आदि स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक एक भी नया मोबाइल टावर नहीं लग सका है। इस संबंध में बीएसएनएल के अवर अभियंता विजय बहादुर का कहना है कि मोबाइल टावर में आई खराबी को दूर किया जा रहा है। सीमांत क्षेत्र के कई स्थानों पर मोबाइल टावरों का निर्माण प्रगति पर है।

मोबाइल पर बात करना गांव के लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है। आए दिन संचार सेवा बाधित रहती है। ऐसे में कोई जरूरी सूचना का आदान प्रदान कर पाना भी मुश्किल होता है। – दीपक महर, ग्राम प्रधान, मंच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *