बड़वानी में ट्रैक्टर-कार में भिड़ंत, सीएनजी टैंक में लगी आग; 5 लोगों ने कूदकर बचाई जा
बड़वानी जिले के नेशनल हाईवे पर बकवाड़ी के पास ट्रैक्टर और आर्टिका कार में भिड़ंत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिका कार में लगे सीएनजी टैंक में आग लग गई। कार सवार सभी 5 लोगों ने कूद कर जान बचाई। ड्राइवर के हाथ में और एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। 3 बच्चे भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया भेजा गया है। फायर फाइटर की मदद से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।
देवास में डंपर चाचा-भतीजे को रौंदते हुए घर में घुसा, 6 घंटे तक हाईवे जाम
देवास के खातेगांव में एक डंपर ने चाचा-भतीजे को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर घर में जा घुसा। हादसा गुरुवार रात करीब 9.30 बजे हुआ। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात इंदौर-बैतूल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण कलेक्टर और डंपर मालिक को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद रात करीब 3:30 बजे ग्रामीण माने।
हादसा ननासा बस स्टैंड के पास हुआ। राहुल गुर्जर और उसके चाचा लखन गुर्जर भजन-कीर्तन में जा रहे थे। दोनों रोड के किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान इंदौर से खातेगांव की ओर जा रहा डंपर दोनों को रौंदते हुए हरिओम पटेल के घर में जा घुसा।