Fri. Nov 1st, 2024

यात्रा सीजन को लेकर प्रशासन ने तैयार की रणनीति

काशीपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और यात्रा सीजन में पर्यटकों के लिए यातायात सुगम बनाने को लेकर बृहस्पतिवार को यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की। एसपी अभय सिंह ने कहा कि गर्मियों में दूसरे प्रदेशों के पर्यटक नैनीताल, रामनगर, रानीखेत, कैंचीधाम, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, गर्जिया मंदिर व श्री हनुमान धाम आदि जगहों पर आते हैं। सैलानियों को काशीपुर सर्किल में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से निरीक्षण कर अपने स्तर से कमियों को दूर करने को कहा। कहा कि सड़कों पर डायवर्जन, स्पीड ब्रेकर, सड़क किनारे सफेद पट्टी, ट्री मार्किंग की सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। वहीं एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सड़क हादसे रोकने के लिए प्रभावी पहलुओं पर काम करने पर जोर दिया। वहां कोतवाल आशुतोष सिंह, यातायात निरीक्षक जितेंद्र पाठक, जसपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, आईटीआई प्रभारी प्रवीन सिंह कोश्यारी, एनएचएआई की पूनम बिष्ट, पुनीता रानी, बलवंत सिंह भंडारी, सतीश शर्मा, जसवंत सिंह व बाजपुर के एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *