क्या आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेले रोहित? आउट होने के बाद वानखेड़े पर दर्शकों ने ऐसे दिया सम्मान

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और सीजन का समापन बेहतरीन पारी के साथ किया। रोहित पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे जो भारतीय टीम के लिए भी चिंता की बात हो गई थी क्योंकि भारत को आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है। रोहित ने लखनऊ के खिलाफ इस सीजन अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, लेकिन आउट होने के बाद वानखेड़े पर मौजूद दर्शकों ने जिस तरह रोहित का अभिवादन किया उससे इन खबरों को बल मिला कि शायद यह इस फ्रेंचाइजी के लिए रोहित का आखिरी मुकाबला था। लखनऊ ने इस मुकाबले में मुंबई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन रोहित ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने 38 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी इस पारी का अंत 11वें ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई ने किया। रोहित थर्ड मैन पर खड़े मोहसिन खान को कैच थमा बैठे। रोहित जब आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे उस समय वानखेड़े पर मौजूद प्रशंसकों ने खड़े होकर अपने पूर्व कप्तान का अभिवादन किया। माना जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी के साथ रोहित का यह आखिरी सीजन है जिन्हें इस सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि मुंबई का यह फैसला इस सीजन गलत साबित हुआ और टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। 37 वर्षीय रोहित ने मुंबई को अपनी कप्तानी में पांच बार खिताब दिलाया था। रोहित 2013 में टीम के कप्तान बने थे और लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम में शामिल किया था। हार्दिक लंबे समय तक मुबंई का हिस्सा रहे थे, लेकिन 2022 सीजन के लिए हुई बड़ी नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था और हार्दिक को गुजरात ने अपना कप्तान बनाया। हार्दिक का गुजरात के साथ सफर काफी शानदार रहा और उन्होंने टीम को पहले ही सीजन विजेता बनाया, जबकि गुजरात पिछले सीजन उपविजेता रही। हालांकि इस सीजन से पहले ही हार्दिक ने गुजरात का साथ छोड़कर पुरानी फ्रेंचाइजी में लौटने का फैसला किया। हार्दिक को मुंबई ने रोहित की जगह कप्तान बनाया, लेकिन उनके नेतृत्व में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। मुंबई की टीम 14 मैचों में चार जीत और 10 हार के साथ आठ अंक लेकर सबसे नीचे 10वें नंबर पर बनी हुई है।