पर्यटक ने ऑन ड्यूटी होमगार्ड से की अभद्रता, पुलिस ने की कार्रवाई
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में यातायात ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की शुक्रवार को पर्यटक से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि प्रतिबंधित क्षेत्र से वाहन हटाने को कहने पर पर्यटक ने उनसे अभद्रता की। होमगार्ड ने कोतवाली में शिकायत कर पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को मल्लीताल मस्जिद तिराहे पर यातायात पुलिस व होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक पर्यटक ने बीच सड़क कार रोक दी। जब होमगार्ड ने कार हटाने को कहा तो वह होमगार्ड से भिड़ गए। होमगार्ड शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। पुलिसकर्मी ने पर्यटक को जमकर फटकार लगाई और उसे कोतवाली ले आई। कोतवाली में भी पर्यटक ने खुद को विधायक का बेटा बताया। बाद में पर्यटक शांत हो गए। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि यातायात बाधित करने व होमगार्ड से अभद्रता करने पर रेलवे कॉलोनी, शाहजहांपुर निवासी शेखर सक्सेना के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।