Fri. Nov 22nd, 2024

वह बिल्कुल अविश्वसनीय हैं’, पांड्या को लताड़ने के बाद डिविलियर्स ने की श्रेयस की तारीफ, कही यह बात

हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का 17वां सीजन कुछ खास नहीं रहा। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से सबसे पहले बाहर हो गई। दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने स्टार ऑलराउंडर की कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि हार्दिक की कप्तानी में अहंकार झलकता है। डिविलियर्स की आलोचना के बाद गंभीर ने उन्हें आड़े हाथों लिया और लताड़ लगाई। अब दिग्गज ने श्रेयस अय्यर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने केकेआर के कप्तान को शानदार कप्तान बनाया है।  आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है। इस सीजन में अब तक 66 मुकाबले खेले जा चुके हैं। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। अब चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं।

श्रेयस की तारीफ में डिविलियर्स ने पढ़े कसीदे
डिविलियर्स ने कहा, “श्रेयस अय्यर बिल्कुल अविश्वसनीय रहे हैं। कप्तान के रूप में उन्हें लेकर संदेह जताया गया और काफी बातें हुईं। मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनपर नजर रखी। वह एक बुद्धिमान शख्स और स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वह बतौर कप्तान जिस तरह से शांत और धैर्यवान रहते हैं, वो चीजे मुझे पसंद है। वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखते, कभी घबराए हुए नहीं दिखते। भले ही आप अंदर से जानते हों कि आपको कुछ घबराहट महसूस होती है, खासकर ईडन गार्डन्स में खेलते हुए। डिविलियर्स का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में कप्तानी करना आसान नहीं होता है। उन्होंने इसके लिए श्रेयस अय्यर की तारीफ की है। दरअसल, टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। डिविलियर्स ने कहा, “सीनियर प्लेयर्स की कप्तानी करना आसान नहीं, जो काफी समय से टीम में हैं, खासकर नरेन और रसेल। हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज के पास अलग-अलग पर्सनालिटीज हैं, वे मिलनसार हैं और कभी-कभी मुखर हो सकते हैं। कल्चर में अंतर होने के कारण इनमें से कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ठीक से संवाद करना कभी-कभी मुश्किल होता होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *