Sat. Nov 2nd, 2024

गर्मी से निजात के लिए झरनों की ओर रुख कर रहे पर्यटक

गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक गंगा घाट, तट और झरनों की ओर रुख कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक पर्यटक झरनों में स्नान कर रहे हैं। नीरगड्डू वाटर फॉल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। नीरगड्डू वाटर फॉल ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी दूर है। नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनि की रेती के नरेंद्रनगर रेंज में यह झरना पड़ता है। रेंज अधिकारी नरेंद्रनगर विवेक जोशी ने बताया कि इसमें प्रवेश के लिए वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक समिति बनायी है। समिति के सदस्य यहां आने वाले पर्यटकों से शुल्क लेते हैं। इसे व्यवस्थाएं बनाने में खर्च किया जाता है। इस झरने पर बड़ी संख्या में देशी, विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं। उधर, यमकेश्वर ब्लॉक के पटना वॉटर फॉल में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय से मात्र आठ किमी दूर फूलचट्टी और यहां से करीब तीन किमी की पैदल दूरी पर पटना वॉटर फॉल है। दिनभर पर्यटक इन वॉटर फॉल का आनंद ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *