आईपीएल 2024 सीजन का ग्रुप चरण समाप्त हो चुका है और अब चार टीमें प्लेऑफ में अपना जलवा बिखेरेंगी। पहले क्वालिफायर में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों की बल्लेबाजी उनका मजबूत पक्ष रहा है। वैसे तो अंक तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण दोनों ही टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे, लेकिन केकेआर और हैदराबाद की कोशिश क्वालिफायर-1 से ही सीधे खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने की होगी।
हैदराबाद ने इस सीजन दो बार आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के 2013 में बनाए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके कुछ दिन बाद ही हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं, केकेआर की टीम भी पीछे नहीं रही और उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दोनों टीमें जब क्वालिफायर-1 में आमने-सामने होंगी तो दर्शकों को एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने मिल सकता है।
केकेआर के लिए सुनील नरेन बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। नरेन इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 461 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से भी नरेन का प्रदर्शन दमदार रहा है। केकेआर के लिए हालांकि फिल सॉल्ट का उपलब्ध ना होना झटका है क्योंकि नरेन और सॉल्ट की जोड़ी इस सीजन काफी सफल रही थी। यह दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत दिला रहे थे और महत्वपूर्ण मैच से पहले ही सॉल्ट स्वदेश लौट गए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने इस सीजन बल्ले से ऐसा धमाका मचाया है जिसने हर टीम के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया है। हेड और अभिषेक की जोड़ी पावरप्ले में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाती है। हेड भले ही टीम के अंतिम ग्रुप मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हुए, लेकिन उनका बल्ला इस सीजन जमकर आग उगल रहा है। अभिषेक और हेड दोनों ने ही इस सीजन 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हेड अब तक 533 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। दूसरी ओर, अभिषेक भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जिन्होंने इस सीजन 467 रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं अभिषेक आईपीएल के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। अभिषेक ने कुल 41 छक्के लगाए हैं।