Fri. Nov 1st, 2024

केकेआर को नहीं खलेगी सॉल्ट की कमी’, क्वालिफायर से पहले इस पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मंगलवार को क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि वह राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते इंग्लैंड लौट गए हैं। माना जा रहा है कि सॉल्ट की जगह प्लेइंग-11 में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को जगह मिलेगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि केकेआर को सॉल्ट की कमी नहीं खलेगी और टीम को कोई अन्य सदस्य उनकी कमी पूरा करेगा। मौजूदा सीजन केकेआर को नरेन और सॉल्ट की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई थी और यह सलामी जोड़ी काफी सफल रही थी। सॉल्ट आईपीएल 2024 सीजन में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 13 पारियों में 435 रन बनाए थे। केकेआर की जीत में नरेन और सॉल्ट की जोड़ी का योगदान काफी अहम रहा था। सॉल्ट इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल के बीच सीजन से ही स्वदेश लौट गए हैं। इंग्लैंड को अगले महीने टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को होगा। केकेआर का सामना रविवार को ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से होना था, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। केकेआर का सामना अब हैदराबाद से क्वालिफायर-1 में होगा और सहवाग चाहते हैं कि सॉल्ट की अनुपस्थिति में भी केकेआर आक्रामक शुरुआत ही करे जैसा वे इस सीजन करते आए हैं। सहवाग ने कहा, ऐसा नहीं है कि किसी एक खिलाड़ी के नहीं होने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ता है। इसका मतलब यह है कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना है। फर्क सिर्फ इतना पड़ता है कि आपका एक इन फॉर्म खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं है। सॉल्ट ने इस दौरान जैसा प्रदर्शन किया और जिस तरह की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उसे केकेआर मिस करेगा।

उन्होंने कहा, यह भी हो सकता है कि सॉल्ट की जगह कोई अन्य खिलाड़ी आगे के मैच में उनसे भी बेहतर प्रदर्शन करे। उसे बस अपनी क्षमता साबित करने के लिए सिर्फ एक मैच खेलना है। मैं इसे सकारात्मक तरीके से देख रहा हूं। आपको सिर्फ अन्य खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को सॉल्ट की जगह उतारना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *