Sun. Apr 27th, 2025

मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक खराब होने से घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन

मनाली-लेह मार्ग के खुलने से बड़ी संख्या में ट्रक व दूसरे वाहन दारचा पहुंच रहे हैं। रविवार को पहले दिन बारालाचा से आगे लेह जा रहा एक ट्रक खराब होने से घंटों तक सैकडों वाहन यहां फंस रहे। इसमें ट्रंकों की संख्या अधिक थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात नौ बजे सभी वाहनों को भरतपुर तक निकाल दिया। ट्रक दोपहर करीब एक बजे के आसपास बीच सड़क पर खराब हो गया था। एसपी केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस चेक पोस्ट दारचा प्रभारी छोटे लाल एवं उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर रात तक त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे वाहनों को निकाला। वहीं सोमवार को लेह से वाहन मनाली की तरफ भेजे गए। जबकि मनाली से जाने वाहनों को दारचा में रोका जा रहा। बता दें, सामरिक महत्व के मनाली-सरचू-लेह मार्ग पर वाहन दौड़ना शुरू हो गए थे। करीब छह माह बाद बहाल मनाली-लेह मार्ग पर रविवार को दारचा से लेह के लिए 471 वाहनों में 905 लोग निकले। दारचा में कुछ दिनों से फंसे 250 ट्रकों सहित सभी वाहनों को दारचा चेक पोस्ट से सुबह 7:00 से 12:00 बजे के बीच क्रमबद्ध तरीके से  छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *