Wed. Apr 30th, 2025

शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए 30 जून तक करें आवेदन

भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से विजन फॉर विकसित भारत विषय पर आयोजित शोधपत्र प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को 31 जुलाई तक www.bsmbharat.org वेबसाइट पर पंजीकरण कर शोधपत्र अपलोड करना होगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। श्रीदेव सुमन विवि के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में कुलपति प्रो. एनके जोशी ने प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण किया। प्रो. जोशी ने कहा कि शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता भारतीय शिक्षण मंडल का सराहनीय प्रयास है। इससे युवाओं में शोध और अनुसंधान जिज्ञासा में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेजों के समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कहा। भारतीय शिक्षण मंडल के कार्यकारिणी सदस्य प्रो. गुलशन ढींगरा ने बताया कि युवाओं में शोध प्रवृत्ति एवं क्षमता विकसित करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत, कुलसचिव केआर भट्ट, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो. अनिता तोमर, प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. कल्पना पंत, डॉ. हितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *