छठे दौर के बाद अरविंद अकेले बढ़त पर कायम, अमेरिका के सैम शैंकलैंड के साथ ड्रॉ खेला
भारतीय ग्रैंड मास्टर अरविंद चिदंबरम शारजाह मास्टर्स टूर्नामेंट में छठे दौर के बाद अकेले बढ़त पर कायम है। उन्होंने अमेरिका के सैम शैंकलैंड के साथ ड्रॉ खेला। अरविंद के छह दौर में पांच अंक हैं और वह 2700 ईएलओ अंक के ईलीट क्लब से जुड़ने के लिए सिर्फ दो अंक पीछे हैं। छठे दौर का आकर्षण शीर्ष वरीय और भारतीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगेसी रहे। उन्होंने रूस के डेनियल यूफा को काले मोहरों से खेलते हुए 42 चालों में हराया। वह कई खिलाड़ियों के साथ 4.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अभी तीन दौर और खेले जाने हैं। अरविंद ने छठे दौर में अमेरिका के सैम शैंकलैंड के खिलाफ आसान ड्रॉ के साथ अपनी एकल बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहे हैं। दुनिया के सबसे मजबूत ओपन टूर्नामेंटों में शामिल इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगैसी ने रूस के दानिल युफा पर शानदार जीत दर्ज की। ईरान के बर्दिया डेंशवर और अमीन ताबाताबेई, अमेरिका के हंस मोके नीमन और शैंकलैंड, सर्बिया के एलेक्सी सराना के साथ अर्जुन साढ़े चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के श्रेयस रॉयल ने अभिमन्यु पुराणिक को ड्रॉ पर रोककर ग्रैंड मास्टर नॉर्म की ओर एक और कदम बढ़ाया। काले मोहरों से खेलते हुए चिदंबरम को शैंकलैंड के खिलाफ ज्यादा चुनौती नहीं मिली और उन्होंने अमेरिका के खिलाड़ी को जल्द ही ड्रॉ के लिए राजी कर लिया। अर्जुन ने भी काले मोहरों से खेलते हुए युफा के खिलाफ दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 42 चाल के बाद रूस के खिलाड़ी को हार मानने पर मजबूर कर दिया।