पुणे से दूसरी मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन 24 को पहुंचेगी टनकपुर

टनकपुर (चंपावत)। उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी की ओर से कुमाऊं के मानसखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संचालित दूसरी मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन पुणे से 24 मई को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पहली ट्रेन 24 अप्रैल को 280 यात्रियों के साथ संचालित हुई थी। यह ट्रेन बुधवार की शाम पांच बजे पुणे से रवाना होगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार प्रथम चरण में संचालित ट्रेन की सफलता को देखते हुए दूसरे चरण में सायं दुबारा पुणे से करीब 300 पयर्टकों को लेकर रवाना हो रही है। यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, बसाई, सूरत, रतलाम, उज्जैन होकर 24 मई को पहुंचेगी। पर्यटक मां पूर्णागिरि, पाताल भुवनेश्वर, नानकमत्ता, मायावती आश्रम, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, जागेश्वर धाम, हाट कालिका आदि का भ्रमण करेंगे।