Wed. Nov 6th, 2024

यूरो कप के बाद रिटायर होगा जर्मनी का यह दिग्गज फुटबॉलर, संन्यास पर पहले एक बार ले चुका है यू-टर्न

जर्मनी के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी टोनी क्रूज 2024 यूरोपीय चैंपियनशिप यानी यूरो कप 2024 के बाद इस खेल से संन्यास ले लेंगे। यह जानकारी उनके स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड ने मंगलवार को दी। रियल मैड्रिड ने बताया कि 34 साल के क्रूज ने यूरो 2024 के बाद पेशेवर फुटबॉलर को समाप्त करने का फैसला लिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब टोनी क्रूज संन्यास का एलान कर रहे हैं। इससे पहले 2021 में भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा था। हालांकि, कुछ महीनों बाद ही अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया था और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की थी। रियल मैड्रिड क्लब ने कहा, ‘क्लब टोनी क्रूज के प्रति अपना आभार और स्नेह व्यक्त करना चाहता है। वह हमारे क्लब के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाने जाएंगे।’ क्रूज 2014 से रियल मैड्रिड से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उनकी टीम ने 22 खिताब जीते हैं। इनमें चार यूरोपीय कप और चार स्पेनिश लीग शामिल हैं। उन्होंने क्लब के साथ 463 मैच खेले हैं। क्रूज 2014 में जर्मनी टीम के साथ विश्व कप खिताब जीत चुके हैं। संन्यास से पहले उनके पास रियल मैड्रिड के साथ पांचवीं बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने का भी मौका है। यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड का सामना बोरूसिया डॉर्टमंड से होना है। यह मैच एक जून को वेम्ब्ले में खेला जाएगा। क्रूज रियल मैड्रिड से पहले बेयर्न म्यूनिख के साथ चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं। मैड्रिड आने के बाद 2014 से वह इस क्लब की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। लुका मॉड्रिच के साथ उनकी जोड़ी कमाल की रही है।  चार ला लीगा खिताब के अलावा टोनी क्रूज बेयर्न म्यूनिख के साथ तीन बार बुंदेसलीगा का खिताब भी जीत चुके हैं। जुलाई 2021 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल छोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन इस साल फरवरी में उन्होंने जर्मनी के कोच जुलियन नेजल्समैन के कहने पर संन्यास के फैसले को वापस ले लिया था। यूरो कप 2024 की मेजबानी इस साल जर्मनी ही कर रहा है।  जर्मनी के लिए 108 मैचों में 17 गोल कर चुके क्रूज 2014 में ब्राजील में विश्व कप जीतने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। सेमीफाइनल में उनकी टीम ने ब्राजील को 7-1 से हराया था। इस मैच में क्रूज ने दो गोल दागे थे। हालांकि, चार साल बाद वह जर्मनी को रूस में हुए विश्व कप में ग्रुप लीग से आगे बढ़वाने में नाकाम रहे थे। क्रूज 2022 में कतर में हुए विश्व कप में नहीं खेले थे, लेकिन उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, 2024 यूरो कप में क्रूज जर्मनी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। क्रूस ने इंस्टाग्राम पर कहा- मेरी महत्वाकांक्षा हमेशा अपने प्रदर्शन के स्तर के चरम पर अपने करियर का अंत करने की थी। मुझे खुशी और गर्व है कि मेरे दिमाग में मुझे अपने फैसले के लिए सही समय मिला और मैं इसे अपने दम पर चुन सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *