Mon. Nov 25th, 2024

सैनार में तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने के लिए लगे दो ट्रैप कैमरे

अल्मोड़ा। सैनार गांव में गोशाला में घुसकर बछिया को घायल करने के बाद हरकत में आए वन विभाग ने तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने के लिए दो ट्रैप कैमरा स्थापित किए हैं। टीम गश्त कर तेंदुए की खोजबीन में जुटी है।हवालबाग के सैनार गांव में बीते रविवार शाम तेंदुए ने गोशाला में घुसकर बछिया पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। आहट सुनकर गोठ में पहुंची युवती पर भी तेंदुए ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह सुरक्षित बच निकली। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने बीते सोमवार देर शाम गांव पहुंचकर इसके आसपास दो ट्रैप कैमरे स्थापित किए। रेंजर मोहन राम आर्या ने कहा कि टीम गश्त कर तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि घटना के बाद उनका अकेले घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। टीम में वन दरोगा इंद्रा मर्तोलिया, रानू कनवाल, एसएस नेगी, ऋषभ सेमवाल, दिनेश रावत शामिल रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *