चंपावत बाईपास का 31 मई को होगा निरीक्षण
चंपावत। टनकपुर- पिथौरागढ़ एनएच पर बनने वाले चंपावत बाईपास का 31 मई को ओवर साइट कमेटी निरीक्षण करेगी। ओवर साइट कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सीकरी अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। एनएच पर चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में तीन बाईपास का निर्माण होना है। डीएम नवनीत पांडे ने जिला सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग, वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चंपावत जिला मुख्यालय में बनने वाले बाईपास के निर्माण को लेकर कमेटी के भ्रमण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाईपास संबंधित आवश्यक सभी जानकारियों की एक पीपीटी तैयार कर ली जाए। एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष ने बताया कि चंपावत बाईपास एनएच के तहत मुड़यानी से प्रारंभ होगा, जो तिलोन में निकलेगा। इसकी लंबाई 9.847 किमी है। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, सीओ वंदना वर्मा, एसडीओ वन नेहा चौधरी, कोतवाल योगेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।