डीडीहाट गैस गोदाम पहुंचे फाइबर के सिलिंडर
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। कम वजनी फाइबर के सिलिंडरों की पहली खेप डीडीहाट गैस गोदाम में पहुंच गई है। इस सिलिंडर को लेने के लिए उपभोक्ताओं को पहले लिए सिलिंडर को गैस गोदाम में जमा करना होगा। कम वजन होने से इन सिलिंडरों को लाने ले जाने में सुविधा होगी। पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीणों को सिलिंडर कंधे पर ढोने पड़ते हैं। अब तक प्रयोग किए जाने वाले लोहे के सिलिंडर का वजन लगभग 30 से 32 किलो होता है। सड़क से गांव तक सिलिंडर लाने ले जाने में काफी असुविधा होती है। अब फाइबर के हल्के सिलिंडर आ गए हैं। फाइबर के खाली सिलिंडर का वजन 5 किलो 900 ग्राम है जबकि दस किलो गैस सहित इसका वजन 15.900 किग्रा है। इनको लाने ले जाने में दूर दराज के ग्रामीणों को भी काफी सुविधा मिलेगी।गैस गोदाम डीडीहाट के प्रबंधक प्रमोद पांडे ने बताया कि फाइबर सिलिंडर की पहली खेप गोदाम में आ चुकी है। इस सिलिंडर को लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस का नया कनेक्शन दिया जाएगा। पुराने उपभोक्ताओं को अपना पुराना सिलिंडर गैस गोदाम में जमा करके नया कनेक्शन लेना होगा। गैस प्रबंधक ने गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी भी शीघ्र कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि ई केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन बंद हो सकते हैं।