दून चैलेंजर ने जीता उद्घाटन मुकाबला
देहरादून। फुटबाल एसोसिएशन ऑफ देहरादून की ओर से आयोजित दून प्रीमियर लीग-2024 का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। पहले दिन दून चैलेंजर और स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम के बीच हुए मैच में दून चैलेंजर ने जीत दर्ज की। इससे पहले एडीजी अमित सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि लीग का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में देहरादून की आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं, जो लीग चैंपियन होगा वो स्टेट लीग में प्रतिभाग करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव थपलियाल ने बताया, राज्य स्तरीय लीग का आयोजन जून में किया जाएगा।