Sat. Nov 23rd, 2024

नो एंट्री में जाने पर 12 भारी वाहन सीज

पुलिस ने चारधाम यात्रा के दौरान परेशानियों से बचने के लिए शहर में दिन में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू किया है। इसके बावजूद मंगलवार को शहर के भीतर 12 भारी वाहन प्रवेश करते पकड़े गए जिन्हें कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया। मालूम हो कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश का समय रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। क्षेत्र में यात्रा मार्गों पर जगह-जगह नो एंट्री सहित अन्य जानकारी के फ्लैक्स व बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों का प्रवेश जारी है। एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया किॉ प्रतिबंधित समय में शहर में प्रवेश करने वाले 12 भारी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।

विधिक बाट माप विभाग ने 14 कंपनियों पर की कार्रवाई
विधिक बाट माप विभाग ने 14 ऑनलाइन कंपनियों पर कार्रवाई की है। विभाग ने कंपनियों पर पैकेज उत्पाद नियमावली-2011 के उल्लंघन करने पर 8,30,500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक विभाग ने कई कंपनियों के उत्पाद पैकेजिंग की जांच की थी। इस दौरान कई कंपनियों के उत्पादों में ऑनलाइन बिक्री के लिए निर्धारित मानक और आवश्यक शर्तों का पालन नहीं दिखा। कार्रवाई की जद में आने वाली कंपनियों में मैसर्स अराता साकेत नई दिल्ली, ओवरलेज क्लोथिंग प्रा.लि. (नोएडा), सनग्लास डील्स (महाराष्ट्र), लेयर्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि. (गौतमबुद्धनगर यूपी), डस्की इंडिया (गुरुग्राम हरियाणा), सोल्ड स्टोर (ईस्ट मुंबई), नोबेरो (तमिलनाडु), एडजाविस वेंचर लि., अग्रन्शे प्रा.लि. (दिल्ली), आईवियर लैब्स इनोवेशंस प्रा.लि. (मुंबई), ड्रिप प्रोजेक्ट (मुंबई), आसमफब शॉपिंग प्रा. लि. (गुजरात), स्टाइल फैदर्स उतरन (गुजरात), ग्रेल्स मार्केटिंग प्रा.लि. (कर्नाटक) के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *