Fri. Nov 22nd, 2024

विश्व कप से पहले बांग्लादेश की करारी हार, अमेरिका के हरमीत ने छुड़ाए पसीने, भारत से है खास रिश्ता

टी20 विश्व कप 2024 से पहले  मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सभी को हैरान कर दिया।  अमेरिका की इस जीत के हीरो हरमीत सिंह रहे जिन्होंने 13 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अमेरिका की जीत की इबारत लिखी। दिलचस्प बात यह है कि वह अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में साल 2012 में भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्व कप में जीत हासिल की थी। हरमीत इस टीम का हिस्सा थे।  बात करें मुकाबले की तो, ह्यूस्टन में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में तौहिद ह्रिदोय की 58 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। इस मैच में महमुदुल्लाह ने 31 रन बनाए।  सौम्य सरकार ने 20 और लिटन दास ने 14 रन बनाए। अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, सौरभ, अली और जेस्सी को एक-एक सफलता मिली।

बांग्लादेश की पारी
जवाब में अमेरिका ने 19.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने जलवा बिखेरा। कोरी ने 25  गेंद पर नाबाद 34 रन और हरमीत ने 13 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। दोनों के बीच 56 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जिसके दम पर अमेरिका ने बांग्लादेश को हरा दिया। अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 28, मोनांक पटल ने 12, आंद्रेस गौस ने 23 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट चटकाए जबकि शोरिफुल और राशिद ने एक-एक विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *