Mon. May 19th, 2025

आईजी गढ़वाल ने पंजीकरण जांच केंद्र का निरीक्षण किया

चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने थाना मुनि की रेती के भद्रकाली चौकी स्थित पंजीकरण जांच केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए। बुधवार को आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। जिसमें श्रद्धालुओं से शालीनता से व्यवहार करने, मुख्यालय की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने, यात्रियों की सुविधा के लिए सीमा जनपदों से आपसी समन्वय बनाए रखने, यात्रियों का पंजीकरण चेक करने के बाद ही यात्रा पर भेजने और श्रद्धालुओं का संख्यात्मक विवरण रखने के निर्देश शामिल हैं। निरीक्षण के बाद उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर्मचारियों को रिफ्रेशमेंट के रूप में कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट, ओआरएस, पानी की बोतल, फल आदि वितरित किया। इस मौके पर एएसपी जेआर जोशी, सीओ नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई, थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, यातायात निरीक्षक नदीम अतहर, संदीप तोमर, एसएसआई योगेश पांडेय, जितेंद्र कुमार, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed