डामरीकरण न होने से गुस्साए विधायक, जल निगम के ईई को घेरा

अल्मोड़ा। माल रोड पर जाखनदेवी के पास लंबे समय से डामरीकरण न होने से नाराज विधायक मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ जल निगम के ईई संजीव वर्मा का घेराव किया। उन्होंने कहा कि लगातार आश्वासन के बाद भी निगम सड़क पर डामरीकरण नहीं कर रहा है, इससे क्षेत्र की जनता परेशान है। कहा जल्द डामरीकरण शुरू नहीं हुआ तो धरना शुरू करेंगे। बुधवार को विधायक मनोज तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ जल निगम कार्यालय पहुंचे और ईई का घेराव किया। उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व माल रोड पर जाखनेदवी के पास सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी, इस पर अब तक डामरीकरण नहीं हो सका है। बारिश में सड़क पर जमा मलबा कीचड़ में तब्दील हो चुका है। लोग किसी तरह खतरे के बीच सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं।पूर्व में भी जल निगम ने जल्द सड़क पर डामरीकरण का आश्वासन दिया था जो आज तक शुरू नहीं हो सका है। ईई संजीव वर्मा के शुक्रवार से डामरीकरण शुरू करने का आश्वासन देने के बाद विधायक और कार्यकर्ता वहां से लौटे। वहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पीतांबर पांडे, गजेंद्र फर्त्याल, रोहित रौतेला, पारितोष जोशी, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, मुकेश नेगी, विरेंद्र बंगारी, दानिश खान आदि थे। संवाद