Sun. Nov 3rd, 2024

प्रो हॉकी लीग: भारतीय पुरुष टीम ने अर्जेंटीना को हराया, महिला टीम को 5-0 से मिली करारी हार

भारतीय पुरुष टीम बुधवार को यहां एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैच में निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद शूटआउट में अर्जेंटीना को 5-4 से हराने में सफल रही। भारत के लिए मनदीप सिंह (11वें मिनट) और ललित कुमार उपाध्याय ने मैदानी गोल दागे जबकि अर्जेंटीना की ओर से लुकास मार्टिनेज (20वें) और टॉमस डोमेने (60वें) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए। शूटआउट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने दो-दो गोल जबकि अभिषेक ने एक गोल किया। पहले हाफ में भारत और अर्जेंटीना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दुनिया की छठे नंबर की भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया, लेकिन उससे एक पायदान निचली रैंकिंग वाली अर्जेंटीना ने अगले 15 मिनट में बेहतर खेल दिखाया।

महिला टीम को अर्जेंटीना के हाथों मिली 0-5 से हार
महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अर्जेंटीना के हाथों 0-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने चारों क्वार्टर में गोल खाए। अर्जेंटीना के लिए जूलिएटा यानकुनास (53, 59), ऑगस्टीना गोरजेलानी (13), वेलेंटीना रापोसो (24), विक्टोरिया मिरांडा (41) ने गोल किए। भारतीय टीम पहली बार नए कोच हरेंदर सिंह की कोचिंग में यहां खेल रही है। इस मैच में पूर्व कप्तान और गोलकीपर सविता को बाहर रखतेे हुए बिच्छू देवी को गोलकीपिंग का मौका दिया गया। भारत का अगला मुकाबला कल मेजबान बेल्जियम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *