Sun. Nov 3rd, 2024

लगातार नौवें दिन बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट से ऊपर, यूपीसीएल का दावा, कहीं भी रोस्टिंग नहीं

प्रदेश में नौवें दिन लगातार बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट से ऊपर दर्ज की गई है। यूपीसीएल का दावा है कि उपलब्धता 4.8 करोड़ यूनिट के आसपास होने के चलते रोजाना 70 से 80 लाख यूनिट बिजली बाजार से उपलब्ध हो पा रही है। राज्य में पहली बार मई के महीने में बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को लगातार नौवें दिन पांच करोड़ यूनिट और लगातार तीसरे दिन 5.6 करोड़ यूनिट के इर्द-गिर्द बिजली की मांग देखने को मिली। इसके सापेक्ष 4.8 करोड़ यूनिट तक बिजली राज्य पूल, केंद्रीय पूल से उपलब्ध है। यूपीसीएल रोजाना बाजार से करीब 80 लाख यूनिट तक बिजली खरीद रहा है। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया, फिलहाल बाजार से आसानी से बिजली उपलब्ध हो पा रही है। लिहाजा, कहीं भी शेड्यूल रोस्टिंग यानी पूर्व निर्धारित कटौती नहीं हो रही है।

यूपीसीएल ने बिजली की रिकॉर्ड मांग के इस मौके पर उपभोक्ताओं से बिजली बचत की अपील की है। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। उन्होंने अपील की कि गर्मी के इस सीजन में पंखे, ट्यूबलाइट, फ्रिज, एसी का मितव्ययता से उपयोग करें। एसी की सेटिंग 24-25 डिग्री पर रखना सुनिश्चित करें। जब एक कक्ष से दूसरे में जाएं तो उस कक्ष की लाइट, पंखा, एसी, कूलर आदि को स्विच ऑफ कर दें। परिसर, कॉरिडोर, शौचालय व अन्य स्थानों पर दिन में पर्याप्त रोशनी के समय लाइट, पंखे का इस्तेमाल न करें। घर में गीजर, कंप्यूटर, टीवी आदि के स्विच अनावश्यक रूप से पूरे दिन खुले न रखें। अपने बच्चों को भी बिजली बचाने के प्रति प्रेरित करें।

पिछले आठ दिन में बिजली की मांग

तिथि मांग (करोड़ यूनिट में)
13 मई 5.16
14 मई 5.26
15 मई 5.29
16 मई 5.35
17 मई 5.50
18 मई 5.63
19 मई 5.26
20 मई 5.63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *