शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नवाचारी प्रयोग जरूरी

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मुख्य शिक्षाधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नवाचारी प्रयोग जरूरी हैं। शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। सीईओ ने कहा कि समान शिक्षा व्यवस्था के लिए पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना की गई है। संस्थाध्यक्षों, शिक्षकों और अभिभावकों को आपसी सहयोग से विद्यालय में सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाना होगा। डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी ने कहा कि विद्यालयों में एसएमसी को सशक्त किया जाना आवश्यक है। अभिभावकों को शिक्षक समिति की बैठकों में छात्रों की प्रगति पर चर्चा करनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक गोपाल सिंह गैड़ा ने पीएम श्री विद्यालयों में लर्निंग कॉर्नर, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रीन स्कूल, व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर डॉ. प्रकाश पंत, डायट प्रवक्ता डॉ. बीसी पांडे, रमेश रावत, बीईओ द्वाराहाट तनुजा जोशी, डॉ. कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, संजीव अहलावत, डॉ. अरविंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।