सिल्ट निकालने के लिए भेजा 29 लाख का प्रस्ताव
भीमताल(नैनीताल)। सिल्ट जमा होने से जलस्रोतों के रिचार्ज नहीं हो पाने से भीमताल झील मैदान में तब्दील होने लगी है। झील में जमी सिल्ट को निकालने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 29 लाख का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेज दिया गया है। धनराशि के स्वीकृत होने के बाद सिल्ट निकालने की कार्यवाही की जाएगी। ताकि झील के जलस्तर को बढ़ाया जा सके। सिंचाई विभाग के एसडीओ दिनेश रावत ने बताया कि भीमताल झील में जमी सिल्ट को निकालने के लिए 29 लाख का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार में उस जगह से सिल्ट निकाली जाएगी, जहां झील मैदान में तब्दील हुई है। एसडीओ ने कहा कि धनराशि स्वीकृत होते ही कार्रवाई ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि झील में कितनी मात्रा में सिल्ट जमा है इसको लेकर सर्वे भी कराने जा रहे हैं।