Tue. Nov 5th, 2024

धूप से झुलस रही त्वचा, रंग हो रहा काला, निकल रहे दाने

तपती गर्मी में तेज धूप से त्वचा को नुकसान हो रहा है। त्वचा का रंग काला पड़ रहा है। साथ ही लाल रंग के रैशेज, दाने और खुजली की समस्या देखने को मिल रही है। अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना ओपीडी में 10 फीसदी मरीज इन समस्याओं के आ रहे हैं। गर्मी के मौसम में दाद, खाज, खुजली और घमोरियों की समस्या बढ़ जाती है। गांधी शताब्दी अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्या ने बताया कि तेज धूप की वजह से सनबर्न हो रहा है। ऐसे में त्वचा झुलसने लगती है। रंग काला पड़ने लगता है और इसमें जलन भी होती है। इसके अलावा सूरज की किरणों से शरीर के खुले भाग में एलर्जी की समस्या अधिक देखने को मिल रही है। इसमें लाल दाने और चकत्ते पड़ जाते हैं। खुजली भी होती है। वहीं, तापमान अधिक बढ़ने पर शरीर में घमोरियां होने लगती हैं। इसके दाने खुजली, चुभन और जलन पैदा करते हैं।

त्वचा की ऐसे करें देखभाल

– मेडिकेटेड सनस्क्रीन लगाएं।

– घर से बाहर निकलते समय खुद को अच्छे से ढककर निकलें।

– खुजली, दाने और चकत्ते पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से दवा लें।

– शरीर में पानी की कमी न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *