एआरटीओ ने की 11 वाहनों पर कार्रवाई, ट्रिप कार्ड बनवाने के बाद रवाना किया
बिना ट्रिप कार्ड के चारधाम यात्रियाें को लाने वाले 11 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है। हालांकि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रिप कार्ड बनवाने के बाद वाहनों को अंतिम चेतावनी देते हुए धाम की ओर रवाना कर दिया गया। एआरटीओ प्रवर्तन आरएस कटारिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डा और कटापत्थर चेक पोस्ट से 306 चारधाम यात्रा वाहनों को रवाना किया गया। इसके अलावा बस अड्डा, चेक पोस्ट और यात्रा रूट पर चारधाम यात्रा वाहनों को रोक कर पंजीकरण, ट्रिप कार्ड और ग्रीन कार्ड की जांच की गई। बताया कि चारधाम यात्रा पर 11 वाहन चालकों के पास ट्रिप कार्ड नहीं मिले। यात्रियों और चालकों ने एजेंट से संपर्क कर ट्रिप कार्ड बनवाए। उसके बाद चालकों और एजेंट को चेतावनी देते हुए वाहनों को यमुनोत्री धाम की ओर रवाना किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि शुक्रवार से बिना पंजीकरण और ट्रिप कार्ड के यात्रा पर आने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा। वाहन चालकों और एजेंट के लिए सख्त चेतावनी है कि वह पंजीकरण और ट्रिप कार्ड के साथ ही यात्रा पर आएं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को भ्रमित करने की स्थिति में संबंधित एजेंट पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।