Sun. May 11th, 2025

कल से दून में खेली जाएगी फुटबाल प्रतियोगिता

वर्ल्ड फुटबाल डे पर उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से महिला-पुरुष फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस संबंध में बृहस्पतिवार को एसोसिएशन की ओर से बैठक की गई। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में यूके मास्टर्स चमोली, यूके मास्टर्स देहरादून, यूके मास्टर्स पौड़ी और यूके मास्टर्स टिहरी समेत महिला वर्ग में यूके मास्टर्स देहरादून, यूके मास्टर्स पौड़ी, एसबीपीएस देहरादून व यूके मास्टर्स चमोली की टीम प्रतिभाग करेंगी। आयोजन सचिव मोइन खान ने बताया कि चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।बताया, चैंपियनशिप लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने कहा, चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को खेलों की ओर अग्रसर करनर है। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक संतोष बडोनी, विनोद पांडे, महिपाल सिंह, संतोष राय, रेनू लिंगवाल, बलबीर असवाल, पूजा गुसाईं, प्रमोद बर्तवाल, सुमति नेगी, इंदू रावत, अजय तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *