क्वारब में आपदा पीड़ितों को सौंपे 30 हजार के चेक
गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब में बुधवार की शाम बारिश के चलते आवासीय मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी के साथ मलबा भर गया था। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से क्वारब-मौना मोटर मार्ग अवरूद्ध हो जाने से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को कोश्याकुटोली के एसडीएम विपिन पंत ने लोनिवि, एनएच और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया। जेसीबी की मदद से क्वारब-मौना मोटर मार्ग से मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए खोला गया। साथ ही एनएच पर जगह-जगह आए मलबे को हटाया गया। एसडीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित छह परिवारों को राज्य आपदा मोचन निधि से पांच हजार रुपये प्रति परिवार को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान राजस्व निरिक्षक नरेश असवाल, मदन सिंह जैड़ा, मोहम्मद शकील, अंकित सुयाल आदि मौजूद रहे।