खड़े होकर पानी पीना सेहत को पहुंचाता है नुकसान, जानें इससे होने वाली समस्या
अक्सर लोगों को खाने से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में तो पानी की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है। अगर पानी सही तरीके से पीया जाए तो इसके कई फायदे हैं। वहीं गलत तरीके से पानी पीने पर ये सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको पानी पीने का सही तरीका पता हो साथ ही खड़े होकर पानी पीने से क्या नुकसान है। हेल्थ एक्सपर्ट्स खड़े होकर पानी पीने से मना करते हैं, क्योंकि इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
प्यास नहीं बुझना
हेल्थ एक्सपर्ट बताते है कि कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से आपकी प्यास नहीं बुझती है साथ ही बार बार पानी पीने का मन करता है। इसलिए जब भी पानी पीएं तो हमेशा बैठकर ही पिएं।