चारधाम यात्रा 2024 प्रबंधन की रणनीति को गठित होगी समिति, भीड़ बढ़ने पर तैनात की जाएगी NDRF-ITBP
देहरादून: Chardham Yatra 2024: प्रदेश में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भविष्य में चारधाम यात्रा प्रबंधन रणनीति के लिए एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही जरूरत पडऩे पर भीड़ प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ और आइटीबीपी की मदद भी लेने को कहा है। उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को चारों धामों, यात्रा मार्गों और ठहराव स्थलों पर यात्रियों की रिपोर्ट प्रतिदिन गृह मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।